कांकेर: नरहरपुर ब्लॉक में 17 जनवरी को एक महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी, इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के जेठ को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जेठ ने महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. पूरा मामला नरहरपुर के डबरीपानी गांव का है.
कांकेर: कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - नरहरपुर के डबरीपानी गांव
नरहरपुर ब्लॉक में महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसी के जेठ को गिरफ्तार किया है. महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी.
दरअसल, नरहरपुर के डबरीपानी गांव में रहने वाली महिला मंजूषा मंडावी की 17 जनवरी की रात कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी. जांच के दौरान पुलिस को महिला के जेठ नरेंद्र मंडावी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई, जिसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने बताया कि आरोपी नशे में महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. महिला ने जब इसका विरोध करते हुए अपने पति को बताने की बात कही, तो आरोपी ने आवेश में आकर पास में रखे कुल्हाड़ी से महिला की हत्या कर दी. एसडीओपी ने बताया कि महिला का पति उस दौरान घर पर नहीं था. वह सुकमा में नौकरी करता है.