छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker Crime News: कांकेर में महिला ने बच्चे के साथ तालाब में लगा दी छलांग - Kanker crime news

Kanker crime news: कांकेर में एक महिला 10 माह के बच्चे के साथ तालाब में कूद गई. गोताखोरों की मदद से दोनों को ढूंढा गया लेकिन दोनों के शव मिले. महिला के पति के अनुसार देवी देवता के नाम पर महिला अक्सर जिद करती थी. गुरुवार रात भी देवी बुला रही है कहकर पहाड़ पर चढ़ गई.

Woman drowns in pond with child in Kanker
कांकेर में महिला और बच्चे की तालाब में डूबने से मौत

By

Published : Jul 29, 2022, 12:49 PM IST

कांकेर:कांकेर स्थित गढ़िया पहाड़ के तालाब में 10 माह के बच्चे के साथ मां ने छलांग लगा दी. जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई. मृतक महिला मानपुर निवासी है. महिला का पति कांकेर बस स्टैंड में एक होटल में मजदूरी का काम करता है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. (Woman drowns in pond with child in Kanker )

कांकेर में महिला और बच्चे की तालाब में डूबने से मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला सेवती सिन्हा बीती रात दूध मुंहे बच्चे के साथ बिना बताए घर से निकल गई. सुबह स्थानीय लोगों ने महिला को बच्चे के साथ तालाब में छलांग लगाते देखा. सूचना के बाद नगर सेना के जवान मौके पर पहुंचे. महिला और बच्चे की तलाश की गई. दोनों के शव मिले. दोनों शवों को तालाब से बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

तालाब पार करना कौन सी बड़ी बात ! और डूब गई जिंदगी

क्या था कारण:मृतका के पति रामचन्द्र सिन्हा ने बताया "पत्नी अक्सर पहाड़ में देवी बुला रही है कि बात को लेकर जिद करती थी. बीती रात भी 10 माह के बच्चे और 5 साल के बच्चे को लेकर पहाड़ पर चढ़ने लगी. 5 साल का बच्चा वापस आ गया लेकिन पत्नी छोटे बच्चे को लेकर चली गई. सुबह पता चला तालाब में डूब गई."


ABOUT THE AUTHOR

...view details