कांकेर:कांकेर स्थित गढ़िया पहाड़ के तालाब में 10 माह के बच्चे के साथ मां ने छलांग लगा दी. जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई. मृतक महिला मानपुर निवासी है. महिला का पति कांकेर बस स्टैंड में एक होटल में मजदूरी का काम करता है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. (Woman drowns in pond with child in Kanker )
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला सेवती सिन्हा बीती रात दूध मुंहे बच्चे के साथ बिना बताए घर से निकल गई. सुबह स्थानीय लोगों ने महिला को बच्चे के साथ तालाब में छलांग लगाते देखा. सूचना के बाद नगर सेना के जवान मौके पर पहुंचे. महिला और बच्चे की तलाश की गई. दोनों के शव मिले. दोनों शवों को तालाब से बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.