कांकेर :एसपी दफ्तर के सामने बुजुर्ग महिला का शव मिला है. महिला के चेहरे पर चोट के निशान है.बताया जा रहा है कि महिला घर पर अपने भतीजे के साथ रहती थी.भतीजा एक हफ्ते पहले अपने गांव गया था.लिहाजा महिला अकेली ही रह रही थी. सुबह पड़ोसियों ने महिला का शव देखा और उसे जानकारी दी.जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
Woman Dead Body Found : एसपी दफ्तर के सामने मिला बुजुर्ग महिला का शव, पुलिस संदिग्ध मानकर कर रही जांच - kanker murder news
कांकेर में एसपी दफ्तर के सामने बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया है.शव के चेहरे पर चोट के निशान है.जिसे पुलिस संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. जिस घर से महिला का शव मिला है वहां पर वो अपने भतीजे के साथ रहती थी.लेकिन भतीजे के गांव जाने के कारण महिला अकेली थी. Kanker Crime News
''एमजी वार्ड में चम्पा बाई अपने भतीजे के साथ रहती थी. भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था. तब से महिला अकेले घर मे रहती थी. 28 जून को भतीजे को पड़ोसियों ने सूचना दिया कि महिला मृत हालात में घर में जमीन पर पड़ी है. महिला के जबड़े में चोट के निशान है. जमीन पर काफी खून भी बहा पड़ा भी था. भतीजे के रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी हत्या कहा नही जा सकता है. जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है.'' अजय साहू ,कांकेर कोतवाली प्रभारी
कांकेर में प्रसव के बाद महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा |
कांकेर में कॉलेज छात्रा के घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश |
जमीन विवाद में कुल्हाड़ी मारकर ग्रामीण की हत्या |
एसपी दफ्तर के सामने हुई घटना :आपको बता दें कि जिस घर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया है उसके ठीक सामने एसपी दफ्तर है. ऐसे में पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं हत्या के प्रयास के मामलों की यदि बात करें तो 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं 2023 में अब तक 4 प्रकरण दर्ज हुए हैं.