कांकेर:भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के आमकड़ा गांव में एक महिला की लाश उसी के घर में संदिग्ध अवस्था में मिली है. वहीं घर की बाड़ी से एक नवजात का शव भी मिला है. बताया जा रहा है कि महिला ने प्रसव के बाद अपने नवजात बच्चे को दफना दिया और कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई है. वहीं महिला ने आत्महत्या की है या उसकी मौत हुई है ये पता नहीं चला है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम शशि यादव है, जिसकी उम्र 30 साल है. महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां घर की बाड़ी में ताजी खुदी हुई मिट्टी देख पुलिस ने उसकी भी जांच पड़ताल की. जहां से एक नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया है.
जगदलपुर: युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर की थी हत्या