कांकेर:मृत भालू का नाखून काटना महिला को भारी पड़ गया. वन विभाग की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. महिला ने बताया कि उसने जादू-टोने से बचने के लिए मृत भालू का एक नाखून निकालकर अपने पास रख लिया था. फिलहाल महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि ग्राम बेवरती में 7 दिसंबर को एक भालू की मौत हो गई. मामला शिकार से जुड़ा था . 8 दिसंबर को ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के परसु नेताम के खेत से भालू का शव बरामद किया था. इस दौरान भालू के नाखून और गुप्तांग कटे हुए थे. पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला के पास से भालू के नाखून बरामद किए हैं.