छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने बहाया सुहाग का खून, मांग का मिटाया सिंदूर - पत्नी ने की पति की हत्या

कांकेर के पखांजूर में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

wife kills husband with lovers help
पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी

By

Published : Nov 7, 2020, 8:15 AM IST

कांकेर: पखांजूर के पिव्ही गांव के सत्यनगर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल पत्नी अर्चना मंडल और सत्य रंजन राय को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर को मृतक के परिजन ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी का सत्यनगर में रहने वाले सत्य रंजन राय के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. जानकारी के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी पत्नी अर्चना और उसके प्रेमी रंजन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पढ़ें: रायपुर: पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण, 5 आरोपी गिरफ्तार

खाने में मिलाया कीटनाशक

अर्चना मंडल ने बताया कि उसके पति को रंजन से प्रेम प्रसंग का पता चल गया था और वो उसे उससे मिलने नहीं दे रहा था. जिससे परेशान होकर उसने रंजन के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और खाने में कीटनाशक मिलाकर उसे खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details