कांकेर: कांकेर में मोबाइल पर बात करने की वजह से हत्या का मामला सामने आया (Wife murdered for talking on mobile ) है. यहां चरित्र शंकार में एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. पूरी घटना पखांजूर थाना इलाके के चांदीपुर गांव की है. यहां गांव में राजमिस्त्री का काम करने वाले जीवानंद टिकेदार ने अपनी पत्नी लिपिका टिकेदार को धारदार कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार (Murder for talking on mobile in Kanker) दिया. पति जीवनंद पत्नी के मोबाइल फोन पर बात करने से नाराज था. जिसकी वजह से पति और पत्नी के बीच बहस हुई. बहस लड़ाई झगड़े में तब्दील हो ( jivanand tikedar murdered his wife) गई. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
सुबह से ही पति-पत्नी के बीच हो रहा था विवाद: मोबाइल पर बात को लेकर सुबह करीब 6 बजे से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि जीवानंद ने लपिका को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. जीवानंद ने टंगिया से वार कर लिपिका को मौत की नींद सुला दिया. जीवानंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई है. चारों टीमें काम पर लग गई है. लेकिन अब तक जीवानंद का कोई सुराग नहीं लग पाया है.