छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker : पति पर सिल बट्टे से जानलेवा हमला करने वाली पत्नी गिरफ्तार - अंतागढ़ पुलिस

कांकेर में पति को जान से मारने की कोशिश करने वाली पत्नी को अंतागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी ने अपने पति पर सिल बट्टे से हमला किया था.

kanker crime news
पति को जान से मारने की कोशिश करने वाली गिरफ्तार

By

Published : Mar 29, 2023, 9:00 PM IST

कांकेर : पति पर जानलेवा हमला करने वाली पत्नी सलाखों के पीछे है. इस मामले में पत्नी ने मसाला पीसने वाले सिल बट्टे से पति पर जानलेवा वार किया था. हमले के बाद पति को मरने के लिए पत्नी ने छोड़ दिया और पुलिस से बचने के लिए छिप गई. लेकिन पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पत्नी की तलाश शुरु हुई.आखिरकार पत्नी को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे दाखिल किया है.

क्या है पूरा मामला :मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां, आधी रात को आरोपी महिला रामबाई आंचला ने अपने पति रामनाथ आंचला पर जानलेवा हमला किया.जान से मारने की नीयत से सिल बट्टा पत्थर से रामनाथ पर प्राण घातक वार किया गया था. इस हमले में पति को गंभीर चोट लगी. पति को मारने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई. पत्नी उसी गांव में परिचित के यहां छिप कर बैठी थी. जिसे अंतागढ़ पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- जादू टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या

क्यों किया हमला :पूछताछ में पत्नी ने बताया कि ''वह तुलसी चौरा में पूजा कर रही थी. उसी दौरान पति ने उसे मना किया. गुस्से में आकर उसने चटनी पीसने वाले सिल बट्टे से पति पर हमला कर दिया. पति वहीं घायल होकर गिर गया.इसके बाद पति को तपड़ता हुआ छोड़कर रामबाई भाग गई.''उधर पड़ोसियों ने रामनाथ को गंभीर हालत में पड़ा देखकर अस्पताल पहुंचाया. फिर उसकी जान बची. होश आने पर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी महिला पकड़ा. इसके बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details