छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

517 लाइसेंसी में से 509 लोगों ने किया हथियार जमा, शेष को नोटिस जारी - kanker news

517 लाइसेंसी हथियार में से 509 हथियार थाने में जमा किए गए हैं. शेष लोगों को भी हथियार जमा करने नोटिस जारी किया गया है.

कांकेर, पुलिस स्टेशन

By

Published : Apr 1, 2019, 9:25 PM IST

517 लाइसेंसी में से 509 लोगों ने किया हथियार जमा
कांकेर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने लाइसेंसी हथियारधारियों को हथियार जमा करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद जिलेभर से कुल 517 लाइसेंसी हथियार में से 509 हथियार थाने में जमा किए गए हैं. शेष लोगों को भी हथियार जमा करने नोटिस जारी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक केएल धुर्व ने सभी थाना प्रभारियों को लाइसेंसी हथियार थाने में जमा करवाने का निर्देश जारी किया था. इसके बाद सभी लाइसेंसी हथियारधारियों के पास से हथियार जमा करवाने का कार्य किया जा रहा है. पखांजुर, भानुप्रतापपुर, चारामा के कुछ लोगों ने अब तक हथियार जमा नहीं किया है.

बता दें कि सबसे ज्यादा हथियार कोरर में रहने वाले लोगों के पास है. यहां कुल 75 हथियार है. इसके बाद भानुप्रतापपुर में 56, कांकेर में 53, नरहरपुर में 43, चारामा में 40, अन्तागढ़ में 23, दुर्गुकोंदल में 22, कोयलीबेड़ा में 22, पखांजुर में 23, आमाबेड़ा में 18, लोतत्तर में 18, कच्चे में 29, कोडेकुर्से में 10, हल्बा में 9, ताडोकी में 13, सिकसोड में 1, परतापुर में 3 लाइसेंसी हथियारधारी हैं.

कांकेर थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि सभी लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं. अवैध हथियारों को लेकर भी पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है ताकि जिले में शांति बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details