कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी (Congress candidate Savitri Mandavi) ने इस दौरान बड़ा बयान दिया है. सावित्री मंडावी ने कहा कि ''आरक्षण को लेकर 2012 में जो आदिवासी समाज ने लड़ाई लड़ी थी. उसमें मेरे पति शामिल थे. मेरे पति ने उस लड़ाई में पुलिस वालों के डंडे खाए थे. मेरे पति को 12 दिन तक जेल में रखा गया था. बीजेपी आरक्षण को लेकर गांव-गांव में बरगला रही है. मेरे पति आरक्षण लागू करवाने को लेकर 19 मार्च 2012 को डंडे खाते हुए इसी बीजेपी सरकार से लड़ते हुए सप्ताह भर तक जेल में रहे हैं.'' (War of words intensified between Congress and BJP)
आदिवासी समाज का उम्मीदवार बीजेपी की बी टीम : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज की ओर से खड़े हुए प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम को बीजेपी की बी टीम बताया है. मोहन मरकाम ने कहा कि '' समाज का प्रत्याशी गांव-गांव में आरक्षण को लेकर बरगला रहे है. हमारी पार्टी ने आरक्षण लागू किया है.''