कांकेर: एडानार गांव के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. वहीं ग्रामीणों ने जल्द शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
शिक्षकों की कमी को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण एडानार के ग्रामीण बच्चों के साथ एसडीएम से मिलने पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए और शिक्षक की नियुक्ति तत्काल करने की मांग करने लगे. लगभग 2 घंटे तक ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी.
बच्चों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शिक्षकों को दूसरे जगहों पर अटैच कर दिया गया है, प्राथमिक शाला में दो शिक्षक थे, जिसमें से एक को विकासखंड कार्यालय में अटैच कर रखा गया है, तो वहीं बालक आश्रम के तीन शिक्षकों में से दो को दूसरे जगह अटैच किया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
विधायक के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
ग्रामीणों को अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग ने जल्द से जल्द शिक्षकों की पोस्टिंग का आश्वासन दिया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म किया.