कांकेर: प्रशासनिक टीम के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज कोड़ेजूंगा के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीण राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट घेरने निकले.
ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अतिक्रमण वाली जमीन को आबादी भूमि घोषित करने की मांग की. नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार और कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शुक्रवार को तहसीलदार और प्रशासनिक अमले ने बाइपास सड़क निर्माण के किनारे बने मकानों को हटाने की कार्रवाई की थी. इस पर तहसीलदार ने पूरी प्रक्रिया न्यायालय के आदेश पर किए जाने की बात कही थी.
विधायक के खिलाफ नारेबाजी
टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन मकानों को हटाया. साथ ही 5 लोगों को एक हफ्ते के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया. जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. पूरी कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिन्हें पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक शिशुपाल शोरी और तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.