कांकेर:कांकेरजिले के पखांजुर क्षेत्र के बड़गांव में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. कुछ दिन पहले बड़गांव, कोटरी नदी पुल पर सड़क हादसा हुआ था. इसमें तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी. अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है. नाराज परिजनों ने आज बड़गांव गांधी चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें:सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की डीएम-एसपी ने की अपील, हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई भेजे जाएंगे जेल
परिजन के समर्थन में भाजपाई
मृतक के परिजनों का भाजपाइयों ने भी खुला समर्थन किया. परिजनों की मांग है कि हादसे में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी दी जाए. परिजन, पूर्व वन मंत्री विक्रम उसेंडी समेत भाजपाइयों द्वारा करीबन एक घंटे से चक्काजाम में डंटे हैं. चक्काजाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही और पुलिस के जवान भी सुरक्षात्मक दृष्टि से डटे हैं.
यह है घटना
एक हफ्ते पहले पखांजुर कोर्ट से एक अपराधी को स्कार्पियो से जेल ले जाया जा रहा था. इसी बीच बड़गांव कोटरी नदी पुल पहुंचते आरोपी ने स्कार्पियो की स्टेयरिंग मोड़ दी थी. इससे विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल उसकी चपेट में आ गई थी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई थी.