कांकेर: कोरर क्षेत्र के 15 गांव के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क से परेशान होकर बुधवार को भानुप्रतापपुर मार्ग पर चक्काजाम किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार निवेदन के बाद भी जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए दो दिन के अंदर सड़क निर्माण शुरू करने की मांग की है.
कांकेर: ग्रामीणों ने किया चक्कजाम, दौडे़-दौड़े पहुंचे तहसीलदार - कांकेर न्यूज अपडेट
10 साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने चक्कजाम किया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.
गांव में करीब 10 साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोरर से सेलेगाव, चिल्हाटी, मुजालगोंदी समेत लगभग 15 गांव के लिए सड़क बनाई गई थी. 10 साल पहले बनी इस सड़क की हालत पूरी तरह जर्जर को चुकी है, जिससे आए दिन लोगों को जान का डर लगा रहता है. ग्रामीणों की कहना है की सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन को कई बार आवेदन सौंपे गए हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
चक्काजाम की वजह से यातायात बाधित
ग्रामीणों ने कोरर चौक के पास करीब दो घंटे से सड़क जाम कर रखा है. मौके पर पहुंचे भानुप्रतापपुर तहसीलदार आनंदराम नेताम को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. चक्काजाम की वजह से दोनों ओर वाहनों का लंबी लाइन लग गई है. वहीं ग्रामीण मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन खत्म नहीं करने की बात पर अड़े हुए हैं