कांकेर:रावघाट संघर्ष समिति के बैनर तले रावघाट क्षेत्र से कांकेर पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि कांकेर और नारायणपुर के रावघाट माइनिंग एरिया लोगों की अनदेखी की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रावघाट माइंस चालू होने से पहले इस क्षेत्र के लोगों के मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को योग्यता के अनुसार नौकरी में पहले प्राथमिकता और आरक्षण का प्रावधान किया जाए.
कांकेर: रावघाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ये हैं प्रमुख मांग - कांकेर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रावघाट क्षेत्र से गुरुवार को कांकेर पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि कांकेर और नारायणपुर के रावघाट माइनिंग एरिया लोगों की अनदेखी की जा रही है.
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पढ़ें-कांकेर में नक्सलियों के दबाव में धरना दे रहे हैं ग्रामीण, विकास विरोधियों को देंगे जवाब: अधिकारी
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें कुछ इस तरह है-
- देवी, देवता स्थलों को बदला न जाए और उन्हें सुरक्षित रखा जाए
- पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों की कटाई से पहले उनके बदले पुनः वृक्ष लगाने के लिए पहल की जाए
- नदी, नालों को दूषित न किया जाए
- आउटसोर्सिंग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए
- प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा विस्तार के लिए सुपर स्पेशिलिस्ट अस्पताल की व्यवस्था की जाए
- शिक्षा के लिए प्रभावित गांवों में विद्यालय का निर्माण हो
- आईटीआई जैसे संस्थानों में इस क्षेत्र के लोगों की भर्ती सुनिश्चित की जाए
- माइनिंग क्षेत्र से बाईपास रोड और अंतागढ़ से नारायणपुर तक मेनरोड का चौड़ीकरण किया जाए
- रेलवे लाईन के कारण प्रभावित किसानों के जमीन का मुआवजा और नौकरी तत्काल मिले
- माइनिंग क्षेत्र में ही टाऊनशिप खोला जाए
- माइनिंग क्षेत्र में काम के दौरान दुर्घटना होने पर स्थानीय मजदूरों को इलाज और मुआवजा का प्रावधान किया जाए
Last Updated : Dec 25, 2020, 3:47 AM IST