छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: बैकुंठपुर में ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी निर्माणाधीन सड़क - भानुप्रतापपुर क्रियान्वयन विभाग

कांकेर के बैकुंठपुर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क निर्माण का काम जारी है. सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

villagers-of-baikunthpur-are-trouble
पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क निर्माण

By

Published : Sep 22, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 6:10 PM IST

कांकेर:पखांजूर से होकर महाराष्ट्र को जाने वाली मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए बैकुंठपुर से पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत सड़क निर्माण का कार्य जारी है. निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है. जिसका खामियाजा संबंधित गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क निर्माण के दौरान किए गए गड्ढों को भरा नहीं गया है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटना भी हो रही है.

परेशानी का सबब बनी निर्माणाधीन सड़क

पढे़ं:राशन कार्ड के जरिए किस तरह होगा 'आरक्षण' का निर्धारण, देखें हमारी खास रिपोर्ट

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3 किलोमीटर सड़क 1 करोड़ 37 लाख 61 हजार रुपए की लागत से बन रही है. लेकिन सड़क निर्माण निर्धारित समय में खत्म नहीं हो सका है. निर्माण कार्य भानुप्रतापपुर क्रियान्वयन विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ करा रही है. काम का ठेका लैंडमार्क रॉयल इंजीनियरिंग के पास है. सड़क निर्माण का काम 29 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ था. इसे 9 महीनों में खत्म होना था. लेकिन निर्माण कार्य खत्म होने की तारीख को गुजरे 1 साल हो गया है.

पढ़ें:धमतरी: कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए टोटल लॉकडाउन, ये सेवाएं रहेंगी चालू

ठेकेदार ने बैकुंठपुर गांव के पास सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए गड्ढे खोदे थे. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार और संबंधित विभाग के कोई अधिकारी सड़क के हालत को देखने तक नहीं आते हैं. गांव के सड़क पर गड्ढे में रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं. निर्माणाधीन सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी सबब बन गई है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details