कांकेरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) में कृषि कानून (Agricultural law) के विरोध में राजनेताओं का पुतला दहन किया गया. इस पुतला दहन में खास बात ये रही कि पक्ष और विपक्ष दोनों के ही नेताओं का ग्रामीणों ने पुतला दहन किया. शुक्रवार को दशहरे पर देशभर में हर जगह रावण का पुतला जलाने की प्रथा है, लेकिन कांकेर के पखांजूर (Pakhanjoor) इलाके के संवेदनशील गांव सीताराम (Village Sitaram) में पीएम मोदी (Pm Modi) सहित केन्द्रीय और स्थानीय नेताओं का पुतला दहन किया गया. ग्रामीणों ने इन नेताओं पर किसान और आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया.
68 गांव के ग्रामीण हुए जमा
यहां दशहरा मनाने 68 गांव के ग्रामीण जमा हुए थे. इस बीच ग्रामीणों ने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम का आयोजन सर्व आदिवासी समाज ने किया. सर्वआदिवासी समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath), केंद्रीय मंत्री अमित शाह(Union Minister Amit Shah) के अलावा केदार कश्यप (Kedar Kashyap) और धरम लाल कौशिक (Dharam Lal Kaushik) का पुतला दहन किया गया.