कांकेर: वयनार गांव, जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के आदिवासी अंचल में है, इस गांव हम आपको इसलिए ले चल रहे हैं क्योंकि एक शादी में मिलने वाले उपहार ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. बेहद सादगी भरी इस शादी में परिवार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. मंडप में दूल्हा-दुल्हन ने पौधे बांटे तो बड़े-बड़े पोस्टर में 'जल ही जीवन है' का मैसेज दिया गया.
पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. पौधे लगाने की बात कहते तो सब हैं लेकिन कुछ ही लोग ऐसा करते हैं. जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर स्थित दुर्गुकोंदल ब्लॉक के आदिवासी अंचल में स्थित वयनार गांव में शादी समारोह के दौरान उपहार में फलदार पौधे दिए, साथ ही पौधे लगाने शपथ भी दिलाई.
उपहार में पौधे
वयनार गांव में दिग्विजय और कांति की शादी में गिफ्ट के तौर पर फलदार पौधे दिए गए. पानी बचाने का निवेदन किया गया, इस तस्वीर ने दिल को सुकून पहुंचा दिया.