कांकेर :जिले के ग्राम बुदेली में एक ग्रामीण की हत्या का मामला आमने आया है.ग्रामीण की हत्या लकड़ी से पीटकर की गई है.जिसका शव खून से लथपथ उसके खेत में मिला है. पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश कर रही है.
क्या है पुलिस का बयान : कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि '' मृतक कन्हैया लाल महावीर रोज की तरह अपने खेत में बने मचान पर सोया हुआ था.घर के बाकी सदस्य गांव में अपने घर पर थे.तभी अचानक रात के अंधेरे में कन्हैया लाल के ऊपर अज्ञात आरोपी ने हमला कर दिया. कन्हैया के साथ लकड़ी से मारपीट की गई. गंभीर रूप से घायल कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई.''
कैसे मिली पुलिस को सूचना :कन्हैया का बड़ा भाई रात को खेत में पहुंचा.उसने देखा कि कन्हैया लहूलुहान हालत में पड़ा है. पास जाकर देखने पर पता चला कि उसके शरीर में जान नहीं है. कन्हैया के सिर,हाथ और पैर में गंभीर चोट के निशान हैं.जिस लकड़ी से कन्हैया को मारा गया था वो भी उसके शव के पास ही पड़ी थी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने रात में पहुंचकर शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.