कांकेर:बांदे थाना क्षेत्र में सड़क पर ग्रामीण की खून से लथपथ लाश मिली है. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
कांकेर: धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात ने एक ग्रामीण पर धारदात हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ग्रामीण की हत्या
बताया जा रहा है, सुबह करीब 6 बजे उलिया गांव का रहने वाला मंगलू अपनी मोपेड से मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद से वो लापता था. शाम को मंगलू का शव उलिया और पीवी 97 के बीच खून से लथपथ मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी. जिसपर मौके पर पहुंच पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Oct 22, 2019, 12:02 AM IST