कांकेर:शहर से सटे ग्राम गढ़पिछवाड़ी में जमीन को लेकर बीते 21 जून की रात हुए विवाद में ग्रामीण पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ था. शनिवार को इलाज के दौरान घायल ग्रामीण ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी ने ग्रामीण पर हमला कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया था. ग्रामीणों ने उसे झाड़ियों से उठा कर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया था.
मरा समझकर आरोपी ने झाड़ियों में फेंक दिया: गढ़पिछवाड़ी निवासी अमर सिंह तेता और चमरू राम सलाम के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते बुधवार को यानी 21 जून की रात 9 बजे अमर सिंह तेता पर चमरू राम सलाम ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अमर सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई. हमले के बाद जब वह बेसुध होकर जमीन पर गिरा तो आरोपी चमरू राम सलाम ने उसे मरा हुआ समझ झाड़ियों में फेंक दिया. कुछ ग्रामीणों ने आरोपी को ऐसा करते देख लिया और तत्कल घायल को इलाज के लिए कांकेर मेडिकल कालेज पहुंचाया.