छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा हिंसा को लेकर कांकेर में विहिप का प्रदर्शन, बीजेपी के ये नेता हुए शामिल

कवर्धा हिंसा के खिलाफ कांकेर में विहिप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन (VHP protest )कर रही है. जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता (Bjp Leader)शामिल हैं.

VHP protest over Kawardha violence in kanker
विहिप का प्रदर्शन

By

Published : Oct 12, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 8:36 PM IST

कांकेर: कवर्धा हिंसा के विरोध में कांकेर जिला मुख्यालय स्थित नए बस स्टैंड में विश्व हिंदू परिषद एक दिवसीय धरना प्रदर्शन (VHP protest in kanker ) कर सभा कर रही है. इस प्रदर्शन में बीजेपी के कई नेता शामिल हैं. सभा के बाद विहिप के कार्यकर्ता नए बस स्टैंड से कांकेर कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकालेंगे और कलेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे. धरना प्रदर्शन और रैली में कांकेर बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल रहे. जिनमें पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष शालनी राजपूत सहित कांकेर सांसद मोहन मंडावी भी शामिल थे. रैली प्रदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.

हिंदूवादी संगठनों ने निकाली रैली

कर्वधा हिंसा में एक पक्षीय कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विभन्न हिंदू संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई. जिसके बाद सड़क पर बैठकर भी उन्होंने विरोध जताया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, एबीवीपी, भाजपा व अन्य हिंदू संगठनों ने कर्वधा में हुई हिंसा में एक वर्ग विशेष के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मंगलवार को शहर के नए बस स्टैंड में सभा का आयोजन किया. सभा को रामचरण कोर्राम, पूर्व विधायक भोजराज नाग, भोपेश नेताम, बिरेंद्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र नाग, प्रज्ञा सेनापति, गुप्तेश उसेंडी और अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.

ये हैं प्रमुख मांगें

  • हिंदू संगठनों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है
  • भगवा ध्वज का अपमान करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग.
  • बर्बर लाठीजार्च करने वाले के दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग
  • कर्वधा के ऐतिहासिक भोजली तालाब पर एक समाज विशेष के लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसे तत्काल मुक्त कराया जाए.
  • मंत्री मोहम्मद अकबर को मंत्री पद से हटाया जाए और उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त की जाए.
Last Updated : Oct 12, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details