कांकेर:राज्य के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश का असर अब सब्जी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के बाद अब बारिश ने सब्जियों की कीमत को आसमान पर पहुंचा दिया है. इसका सीधा असर रसोई पर पड़ रहा है. लोग सब्जियों की बढ़ी कीमत से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. कांकेर के पंखाजूर इलाके में भी सब्जियों की कीमत बढ़ गई है. जिससे लोग महंगी सब्जी खरीदने को मजबूर हैं.
छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित किया है. लगातार बारिश के कारण सप्लाई पर प्रभाव पड़ा है. कई इलाकों में सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. कहीं परिवहन पर प्रभाव पड़ा है. सप्लाई चेन के प्रभावित होने से फुटकर सब्जी व्यापारियों को सब्जी महंगी मिल रही है. लिहाजा लोगों की थाली में भी सब्जी महंगी पहुंच रही है.