कांकेरः जिले में कोराेना टीकाकरण का पहला चरण अपने अंतिम दौर में है. पहले चरण में चिन्हांकित हेल्थ वर्कर्स में से लगभग 74 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो सका है. जिनका टीकाकरण नहीं हुआ उनमें 13 प्रतिशत लोग एसे हैं, जिन्होंने किसी न किसी कारणवश टीकाकरण नहीं कराया है.
13 फरवरी तक की तिथि की गई थी निर्धारित
जिले में 9 हजार 427 लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया था. जिसमें 16 जनवरी से 10 फरवरी तक 6 हजार 902 हितग्राहियों का टीकाकरण हुआ है. जो लक्ष्य का 73.22 प्रतिशत है. 11 फरवरी तक का समय पहले चरण के लिए निर्धारित किया गया था. जिसके बाद 13 फरवरी तक जो हितग्राही छूट गए हैं, उन्हें चिन्हांकित कर उनका टीकाकरण किया जाना था. पहले चरण में टीकाकरण 26 प्रतिशत पीछे रह गया है. लेकिन शुरूआती दिनों में टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में डर और झिझक के बाद भी टीकाकरण का प्रतिशत बेहतर रहा. आने वाले दिनों में टीकाकरण के प्रतिशत में और भी सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.