छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेरः पहले चरण में टीकाकरण की रफ्तार 26 फीसदी घटी - कांकेर स्वास्थ्य विभाग

पहले चरण में टीकाकरण में 26 प्रतिशत की कमी आई है . हेल्थ वर्करों का टीकाकरण होने के बाद अब फ्रंट लाइन कर्मचारियों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है.

Corona vaccination in kanker
कोरोना टीकाकरण

By

Published : Feb 13, 2021, 10:30 PM IST

कांकेरः जिले में कोराेना टीकाकरण का पहला चरण अपने अंतिम दौर में है. पहले चरण में चिन्हांकित हेल्थ वर्कर्स में से लगभग 74 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो सका है. जिनका टीकाकरण नहीं हुआ उनमें 13 प्रतिशत लोग एसे हैं, जिन्होंने किसी न किसी कारणवश टीकाकरण नहीं कराया है.

13 फरवरी तक की तिथि की गई थी निर्धारित
जिले में 9 हजार 427 लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया था. जिसमें 16 जनवरी से 10 फरवरी तक 6 हजार 902 हितग्राहियों का टीकाकरण हुआ है. जो लक्ष्य का 73.22 प्रतिशत है. 11 फरवरी तक का समय पहले चरण के लिए निर्धारित किया गया था. जिसके बाद 13 फरवरी तक जो हितग्राही छूट गए हैं, उन्हें चिन्हांकित कर उनका टीकाकरण किया जाना था. पहले चरण में टीकाकरण 26 प्रतिशत पीछे रह गया है. लेकिन शुरूआती दिनों में टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में डर और झिझक के बाद भी टीकाकरण का प्रतिशत बेहतर रहा. आने वाले दिनों में टीकाकरण के प्रतिशत में और भी सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

फ्रंट लाइन कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू
पहले चरण के लिए चिन्हांकित हेल्थ वर्करों का टीकाकरण होने के बाद अब फ्रंट लाइन कर्मचारियों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है. जिसमें राजस्व विभाग, जेल विभाग और पंचायत के कर्मचारी शामिल हैं. ऐसे 127 हितग्राहियों का टीकाकरण हो चुका है. दूसरे चरण में राजस्व, पुलिस, बीएसएफ, एसएसबी, जेल कर्मचारियों, होमगार्ड के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है.

-टीकाकरण के तीसरे चरण में फील्ड वर्करों को लगाया जा रहा टीका

टीकाकरण में 81 डोज हुआ वेस्ट
जिले में 10 फरवरी तक 7 हजार 29 हितग्राहियों का टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं अब तक 7 हजार 110 डोज का उपयोग किया गया है. जिसमें 81 डोज वेस्ट भी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details