छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Uproar over conversion in Kanker :कांकेर में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, ग्रामीणों के घर पर तोड़फोड़ - kanker latest news

Uproar over conversion in Kanker कांकेर में ईसाई धर्म अपनाने वाले ग्रामीणों को आदिवासियों का गुस्सा झेलना पड़ा है. चार ईसाई परिवारों के घर पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने चारों कनवर्टेड परिवारों को गांव खाली करने की चेतावनी दी है. साथ ही ये भी कहा है कि गांव में रहना है तो वो वापस अपने मूल धर्म में आ जाए.kanker latest news

Etv Bharat

By

Published : Sep 20, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 7:35 PM IST

कांकेर : कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मासबरस में ग्रामीणों ने धर्मांतरण (masbaras village of Kanker ) कर ईसाई धर्म को अपनाने वाले चार ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की गई (Uproar over conversion in Kanker ) है. ग्रामीण आदिवासियों का आरोप है कि '' ईसाई मिशनरियों द्वारा इस क्षेत्र में लालच देकर आदिवासियों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है, जो कि आदिवासियों के मूल स्वभाव के विपरीत है. ग्रामीण आदिवासियों ने जिन चार घरों में तोड़फोड़ की है, उन लोगों को चेतावनी भी दी है. कि या तो वह गांव छोड़ दें या फिर अपने मूल धर्म में वापस आ जाएं.

धर्मांतरण के कारण आक्रोश :बता दें कि धर्मांतरण के प्रति यह आक्रोश पिछले कई दिनों से अंदर ही अंदर पनप रहा था. जो सोमवार को सुबह उभर कर सामने आ गया. लगभग 700 से 800 ग्रामवासियों ने चार घरों पर धावा बोला. वहां तोड़फोड़ की. फिलहाल इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. kanker news today

चर्च को करवाया बंद :2 दिन पहले समीपस्थ ग्राम अमोड़ी में भी चर्च में प्रार्थना सभा को ग्रामीणों के द्वारा बंद करवा दिया गया था. चर्च से वहां का सामान निकाल कर ताला लगा दिया गया था. जिसकी रिपोर्ट दुर्गुकोंदल थाने में करवाई गई है. फिलहाल ग्राम मासबरस मामले में किसी भी उच्च अधिकारी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.क्योंकि संभवत उन तक यह बात अभी तक नहीं पहुंची है.

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया :2 दिन पूर्व ग्राम मासबरस से लगे हुए दुर्गुकोंदल थाना अंतर्गत ग्राम अमोड़ी में अस्थाई चर्च को बंद करने के मामले में कांकेर जिला एसपी शलभ सिन्हा (Kanker SP Shalabh Sinha) ने बताया कि '' इस मामले में चर्च वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की गई, स्थानीय ग्रामीण आदिवासियों का मत था कि आप किसी भी धर्म को मानने में स्वतंत्र हैं.''kanker latest news

Last Updated : Sep 20, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details