कांकेर:कांकेर में जर्जर सड़कों को लेकर अनोखा प्रदर्शन हुआ है (unique protest against bad road in Kanker). यहां एनएच 30 की जर्जर सड़क पर कार्यकर्ताओं ने कपड़े धोए. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही नहाया भी (Protest for road in Kanker.). आधा घंटा तक सड़क जाम रही. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़क से हटे. भाजपा ने 15 दिन के भीतर सड़क दुरस्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है (Kanker latest news ).
जानलेवा बनी सड़क!: कांकेर शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 सड़क जानलेवा साबित हो रही है. NH 30 पर जगह जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं. माकड़ी चौक से सिंगारभाठ तक 5 किमी की सड़क के बीचों बीच बड़े गड्ढे हो गए हैं. यहां आए दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है. नेशनल हाईवे में पहले से लोग गड्ढों से परेशान हैं. अब उड़ती धूल ने लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल कर रखा है. सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरू किया गया है, लेकिन जिस ढंग से गड्ढों को भरा जा रहा है. उससे शहरवासियों की मुश्किलें और भी बढ़ गई है.