छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : सामने से 'काल' बनकर आया ट्रक और छिन ली दो जिंदगियां - डॉक्टर

भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर रफ्तार ने दो युवकों को काल के गाल में समा दिया.

हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए

By

Published : Aug 3, 2019, 4:43 PM IST

कांकेर:भानुप्रतापपुर से दल्लीराजहरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. दुर्घटना के ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

सड़क दुर्घटना

भानुप्रतापपुर से दल्लीराजहरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार ही. हादसा इतना जबरदस्त था की बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. इरागांव के रहने वाले युवक ओमप्रकाश आंचला और कोमल कोरेटी किसी काम से निकले थे, इसी दौरान भैंसाकन्हार गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को को टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भानुप्रतापपुर अस्पताल भेज दिया है.


आए दिन वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं, लेकिन यातायात विभाग वाहनों की रफ्तार और हादसों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details