कांकेर: नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सलियों के मददगार जनपद सदस्य राजेन्द्र सलाम और नक्सली कमांडर राजू सलाम के भाई मुकेश सलाम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को धवस्त करने की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. 23 मार्च को भी पुलिस ने एक आरोपी को नक्सलियों को सामान पहुंचाते गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मामले की जांच के लिए गठित SIT ने सड़क ठेकेदार समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान जनपद सदस्य राजेन्द्र सलाम, मुकेश सलाम और पत्रकार रामकुमार की नक्सलियों को सामान पहुंचाने में अहम भूमिका की बात सामने आई थी.