कांकेर:कोतवाली पुलिस ने देर रात दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शहर के दुधावा चौक के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान कार से 3 लाख 60 हजार रुपये कीमत का जांगा जब्त किया है.
सूचना के बाद पुलिस ने 72 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जो गांजा की खेप लेकर मध्यप्र देश जा रहे थे. इसी दौरान कांकेर पुलिस के हाथ लग गये.
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
कांकेर पुलिस को ओडिशा के मलकनगिरी से एक कार में गांजा लेकर कांकेर के रास्ते मध्य प्रदेश जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की, इस दौरान एक कार की तलाशी में डिक्की से 72 किलो गांजा मिला. जिसे जब्त करते हुए पुलिस ने दो युवक एंथोनी और प्रशांत मंडल को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- रायपुर : असंगठित कामगार कांग्रेस और छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन
आरोपी ने गांजा मध्य प्रदेश की ओर ले जाने की बात बताई है. पुलिस का दावा है कि आरोपी इसके पहले भी कई बार गांजा की तस्करी में शामिल रहा है. ASP कीर्तन राठौर ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ जारी है, आरोपियों से गांजा तस्करी के संबंध में और भी अहम सुराग हाथ लग सकते हैं.