छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुद को नक्सली बताकर मांग रहे थे डेढ़ लाख की फिरौती, 2 आरोपी गिरफ्तार - Two accused seeking one and a half lakh as naxalites arrested

कांकेर के राजपुर में फर्जी नक्सली बनकर सरपंच से डेढ़ लाख रुपये की मांग करने वाले दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है.

नक्सली बनकर डेढ़ लाख की मांग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
नक्सली बनकर डेढ़ लाख की मांग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 12:00 AM IST

कांकेर:धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फर्जी नक्सली बनकर सरपंच से डेढ़ लाख रुपये की मांग करने वाले दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.

खुद को नक्सली बताकर मांग रहे थे डेढ़ लाख की फिरौती, 2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि आमाबेड़ा थाना के अतिसंवेदनशील क्षेत्र राजपुर के सरपंच के घर से डेढ़ लाख की वसूली के इरादे से आधी रात को दो लोग पहुंचे थे, आरोपी खुद को नक्सली बताते हुए तेदूपत्ता की लेवी के नाम पर राशि की मांग करने लगे, यही नहीं आसपास के गांव से भी आरोपी पांच-पांच हजार रुपये की मांग कर चुके थे.

दरअसल सरपंच पति अर्जुन कोरेटी तेंदूपत्ता खरीदी में मुंशी का काम करते हैं. इस कारण आरोपी लेवी के नाम से इनके घर पहुंचे थे. कथित नक्सलियों को ग्रामीणों ने अपने चतुराई से पकड़ कर उनके पास से मोबाइल डायरी और बाइक जब्त कर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने आसपास के इलाकों में कई दिनों से लोगों से पैसे की उगाही कर रहे थे. वहीं पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही एक आरोपी की तलाश कर रही है.

पढ़े:44 बोतल कफ सिरप और 264 पत्ते स्पास्मो टैबलेट जब्त, दो गिरफ्तार

क्षेत्र में नक्सलियों की दस्तक का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने नक्सलियों के नाम पर उगाही की. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Dec 5, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details