कांकेर:धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फर्जी नक्सली बनकर सरपंच से डेढ़ लाख रुपये की मांग करने वाले दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.
बता दें कि आमाबेड़ा थाना के अतिसंवेदनशील क्षेत्र राजपुर के सरपंच के घर से डेढ़ लाख की वसूली के इरादे से आधी रात को दो लोग पहुंचे थे, आरोपी खुद को नक्सली बताते हुए तेदूपत्ता की लेवी के नाम पर राशि की मांग करने लगे, यही नहीं आसपास के गांव से भी आरोपी पांच-पांच हजार रुपये की मांग कर चुके थे.
दरअसल सरपंच पति अर्जुन कोरेटी तेंदूपत्ता खरीदी में मुंशी का काम करते हैं. इस कारण आरोपी लेवी के नाम से इनके घर पहुंचे थे. कथित नक्सलियों को ग्रामीणों ने अपने चतुराई से पकड़ कर उनके पास से मोबाइल डायरी और बाइक जब्त कर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है.