कांकेर: होली के दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेलर में ले जा रहे गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ट्रेलर राजस्थान का बताया जा रहा है.एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि होली के दिन सुनसान सड़क का फायदा उठाकर एक ट्रेलर में पटिया लगाकर गांजा की तस्करी की जा रही थी.
कांकेर: गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार - कांकेर न्यूज
होली के दिन कांकेर पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 65 पैकेट गांजा जब्त किया है.
पुलिस ने जब्त किया गांजा
65 पैकेट गांजा जब्त
होली के दौरान पुलिस भी मुस्तैद थी. ट्रेलर से 65 पैकेट गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. ट्रेलर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है.
Last Updated : Mar 29, 2021, 4:29 PM IST