छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला - kanker news

कांकेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga idol immersion) के दौरान ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने काफी हंगामा किया है.

Truck hit bike rider in Kanker
कांकेर सड़क हादसा

By

Published : Oct 15, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 1:30 PM IST

कांकेरःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) में बीती रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन ( Durga idol immersion) के दौरान ट्रक (Truck) ने बाइक सवार (Bike rider) को कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद दुर्गा विसर्जन( Durga immersion) के लिए निकले लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामें के दौरान भीड़ इतनी अधिक हो गई कि सड़क पर आवाजाही पर कुछ देर के लिए रोक लग गई.

हालांकि मौके पर SDM कांकेर और पुलिस (Police) ने भीड़ को नियंत्रित कर फिर आवागमन को बहाल किया. बताया जा रहा है कि नगर के मिनी बायपास सड़क में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ.

नशे में धुत था ट्रक चालक

ट्रक चालक नशे में था और काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिसने आमापारा के रहने वाले बाइक सवार श्रवण साहू को ट्रक की चपेट में ले लिया. मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. जिसके बाद प्रतिमा विसर्जन करने निकले टोलियों ने ट्रक चालक को रोक मारपीट करना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि आसपास के क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई. वहीं, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बाद में स्थिति को नियंत्रित किया.

घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा

स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रक चालक इतना नशे में था कि पत्थलगांव दशहरे की झांकी में हुए हादसे जैसा घटना को अंजाम दे डालता. वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को घटना के बाद जमकर पीटना शुरू किया.

प्रशासन ने नहीं रोकी ट्रकों की आवाजाही

15 अक्टूबर की रात नगर भर के दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन और झांकी निकाली गई थी, जहां नगर भर में काफी भीड़ -भाड़ था. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा बड़ी हैवी गाड़ियों को नगर के भीतर प्रवेश होने दिया गया. इस पर रोक नहीं की गई, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं घट रही है.

काफी देर तक हंगामा जारी रहा

युवक को रौंदने के बाद वहां मौजूद लोग सड़क पर बैठ गए. इस दौरान लोगों से पुलिस की कहा-सुनी भी होती रही. कहा जा रहा है कि लोगों की नाराजगी पुलिस से इसलिए भी थी, क्योंकि सड़क जर्जर अवस्था में होने के बावजूद बड़ी-बड़ी गाड़ियां इसी रूट से गुजरती है और ऐसी घटनाएं घटती रहती है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details