कांकेर :कोरर हादसे में आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर का नाम दीपक साहू है. जो कांकेर में ही छिपा हुआ था. आरोपी दीपक बेमेतरा जिले के मारो नांदघाट गांव का रहने वाला है. हादसे से पहले वो ट्रक से सीमेंट खाली करके वापस लौट रहा था.तभी रास्ते में कोरर में उसने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हुई है. एक बच्चा रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत बहुत नाजुक है. वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. आरोपी ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद से ही फरार था.
कोरर में पसरा सन्नाटा : गुरुवार को कांकेर जिले के कोरर चिल्हाटी चौक के पास हुए हादसे में 7 स्कूली बच्चो की मौत हो गई थी. घटना में गंभीर रूप से घायल अभी भी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस हादसे के बाद कोरर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र वीरान नजर आ रहे हैं. हादसे के विरोध में सभी व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया. कोरर के सभी व्यापारी सुबह एक जगह इकट्ठे हुए और बच्चों को श्रद्धांजलि दी.वहीं आज जिले के सभी प्रायवेट स्कूलों ने भी एक दिन की छुट्टी घोषित की है.