कांकेर:भानुप्रतापपुर परिवहन संघ ने हाहालद्दी गांव स्थित मोनेट माइंस में परिवहन अनुपात बढ़ाए जाने की मांग की है. इस मांग को लेकर सुबह चार बजे से ही भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक को जाम कर दिया गया है. चक्काजाम से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जाम करने के लिए ट्रकों को बीच सड़कों पर खड़ा कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:"सुपर शेषनाग" लंबाई देखकर दंग रह जाएंगे आप
परिवाहन संघ ने लगाया प्रशासन पर मारपीट का आरोप:परिवहन संघ और प्रशासन के बीच तगड़ी झड़प हो गई. संघ ने आरोप लगाया कि उनके कई सदस्यों को स्थानीय प्रशासन द्वारा मारा पीटा गया. जिसका सबूत हम जल्दी पेश करेंगे. वहीं, संघ के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढींढसा ने कहा कि अब तो हम आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं, जब तक मारपीट करने वाले अधिकारियों पर एफआईआर नहीं होती और हमारी मागें नहीं मानी जातीं तब तक धरना जारी रहेगा.
ये मार्ग है बंद, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद:भानुप्रतापपुर के चारों मार्ग अंतागढ़, दल्ली राजहरा, कांकेर, दमकसा मार्ग पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. प्रशासन की ओर से तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे है. वहीं परिवहन संघ की मांग पर व्यापारी संघ ने भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना समर्थन दिया है.
क्या है मांग:ग्राम हाहालद्दी के लौह अयस्क खदान में मोनेट इस्पात कंपनी द्वारा पर्याप्त अनुपात में परिवहन कार्य न दिए जाने मोनेट माइंस में 20 फीसदी हिस्सेदारी देने पर सहमति हुई थी. जिस पर अब तक अमल नहीं किया गया. नाराज परिवाहन संघ लागातार प्रशासन से मांग कर रहा था. मांग पूरी नही होने से नाराज संघ ने आज सड़क जाम कर दिया.
पुलिस-प्रशासन मौके पर:बहरहाल, पुलिस और प्रशासन परिवाहन संघ के पदाधिकारियों से बात कर सड़क जाम खुलवाने का आग्रह कर रही है. लेकिन संघ के पदाधिकारी अपनी मांग पूरी नहीं होने तक सड़क जाम करने की बात कह रहे हैं. पुलिस किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त बल तैयार कर रखी है.