कांकेर:जिला कलेक्टर केएल चौहान के निर्देश अनुसार पखांजूर आदिमजाति सेवा शहकारी समिति के प्रबंधक संतराम वर्मा ने शनिवार को अपने समिति की ओर से संचालित 10 धान खरीदी केंद्रों के सभी मुंशी और डाटा एंट्री ऑपरेटर और हमालिओं को धान का स्टैग लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण में 3 हजार बोरी का स्टैग लगाने का आदेश दिया गया है और किस प्रकार से स्टाग लगाया जाएगा. उसका भी प्रशिक्षण दिया गया. वहीं स्टाग लगाने से धान खरीदी केंद्र में जगह की कमी नहीं होंगी, किसानों को धान रखने में जगह पर्याप्त मात्रा में मिलेगी और अधिकारियों को स्टैग मिलाने में सुविधा होगी. अचानक मौसम खराब होने से बारिश से भी धान सुरक्षित रहेगा.
कांकेर: धान खरीदी केंद्र में स्टैग लगाने का मिला प्रशिक्षण
पंखाजूर के आदिमजाति सेवा शहकारी समिति के प्रबंधक संतराम वर्मा ने 10 धान खरीदी केंद्रों के सभी मुंशी और डाटा एंट्री ऑपरेटर और हमालिओं को धान की स्टॉक करने का प्रशिक्षण दिया है.
धान खरीदी केंद्र में स्टाग लगाने का दिया गया प्रशिक्षण
बता दें कि जिला कलेक्टर ने जिले के सभी समितियों के प्रबंधक को बुलाकर जिला कार्यालय में स्टैग लगाने और लगे हुए स्टाग में लिखित जानकारी का पोस्टर टांगने का आदेश दिया है. स्टैग प्रशिक्षण में पखांजूर आदिम जाति सेवा सहकारिता समिति खरीदी केन्द्रों के फड़ मुंशी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और हमालिओ ने भी हिस्सा लिया. 3 हजार बोरी का स्टैग लगाने के लिए हमालिओं को 2 रुपए प्रति बोरा दर से समिति के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.