छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: धान खरीदी केंद्र में स्टैग लगाने का मिला प्रशिक्षण - training

पंखाजूर के आदिमजाति सेवा शहकारी समिति के प्रबंधक संतराम वर्मा ने 10 धान खरीदी केंद्रों के सभी मुंशी और डाटा एंट्री ऑपरेटर और हमालिओं को धान की स्टॉक करने का प्रशिक्षण दिया है.

Training given to install stag in paddy procurement center
धान खरीदी केंद्र में स्टाग लगाने का दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Dec 14, 2019, 9:31 PM IST

कांकेर:जिला कलेक्टर केएल चौहान के निर्देश अनुसार पखांजूर आदिमजाति सेवा शहकारी समिति के प्रबंधक संतराम वर्मा ने शनिवार को अपने समिति की ओर से संचालित 10 धान खरीदी केंद्रों के सभी मुंशी और डाटा एंट्री ऑपरेटर और हमालिओं को धान का स्टैग लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण में 3 हजार बोरी का स्टैग लगाने का आदेश दिया गया है और किस प्रकार से स्टाग लगाया जाएगा. उसका भी प्रशिक्षण दिया गया. वहीं स्टाग लगाने से धान खरीदी केंद्र में जगह की कमी नहीं होंगी, किसानों को धान रखने में जगह पर्याप्त मात्रा में मिलेगी और अधिकारियों को स्टैग मिलाने में सुविधा होगी. अचानक मौसम खराब होने से बारिश से भी धान सुरक्षित रहेगा.

धान खरीदी केंद्र में स्टाग लगाने का दिया गया प्रशिक्षण

बता दें कि जिला कलेक्टर ने जिले के सभी समितियों के प्रबंधक को बुलाकर जिला कार्यालय में स्टैग लगाने और लगे हुए स्टाग में लिखित जानकारी का पोस्टर टांगने का आदेश दिया है. स्टैग प्रशिक्षण में पखांजूर आदिम जाति सेवा सहकारिता समिति खरीदी केन्द्रों के फड़ मुंशी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और हमालिओ ने भी हिस्सा लिया. 3 हजार बोरी का स्टैग लगाने के लिए हमालिओं को 2 रुपए प्रति बोरा दर से समिति के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details