कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को अब कोरोना से भी जंग लड़ना पड़ रहा है. कांकेर में एक साथ 20 BSF के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 3 SSB के जवानों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ जिले में कुल संकम्रित जवानों की संख्या 72 पहुंच गई है. संक्रमित जवानों में 64 बीएसएफ और 8 जवान एसएसबी के हैं. जिले में एक ही दिन में 23 जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
शनिवार को केवल कांकेर से ही 26 कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिनमें 20 BSF और 3 SSB के जवान शामिल हैं. वहीं बीजापुर से खबर आई है कि 11 जवानों को कोरोना हो गया है. वहीं में आईटीबीपी के कुल 47 जवान कोविड-19 की चपेट में हैं.
कांकेर में पहले 20 से अधिक जवान पाए गए थे संक्रमित
बात कांकेर की करें तो शनिवार को पॉजिटिव मिले बीएसएफ के सभी 20 जवान अंतागढ़ में पदस्थ हैं. एसएसबी के 3 जवान भी अंतागढ़ कैंप के ही हैं. बड़ी संख्या में जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद नक्सल मोर्चे के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. कांकेर कोविड अस्पताल 100 सीटर है, जहां लगभग सीट फुल हो चुकी हैं, ऐसे में जवानो को बाहर रेफर करना पड़ सकता है.
पढ़ें-कांकेर: नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को कोरोना, अब तक 22 जवान हुए संक्रमित
अब सबसे ज्यादा अंतागढ़ में पदस्थ जवान कोरोना की चपेट में हैं. इसके पहले बांदे कैंप से 22 जवान पॉजिटिव मिले है थे. अब अन्तागढ़ से जवानो की संख्या सबसे अधिक हो गई है. कोरोना की चपेट में आए अब तक के जवान छुट्टी से लौटे हुए हैं. आज के पॉजिटिव जवानों की हिस्ट्री अभी सामने नहीं आ सकी है. इसके साथ ही 3 मजदूर भी कोरोना की चपेट में आए हैं.