छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के साथ कोरोना से जंग लड़ रहे जवान, छत्तीसगढ़ में अबतक 130 जवानों को संक्रमण

नक्सल मोर्च पर तैनात जवानों के बीच कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को 23 सुरक्षाबलों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं बीजापुर में एक साथ 11 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से प्रदेशभर में कुल जवानों में संक्रमितों का आंकड़ा 130 हो गया है.

many jawans found corona positive
जवानों पर कोरोना अटैक

By

Published : Jul 18, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 7:26 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को अब कोरोना से भी जंग लड़ना पड़ रहा है. कांकेर में एक साथ 20 BSF के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 3 SSB के जवानों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ जिले में कुल संकम्रित जवानों की संख्या 72 पहुंच गई है. संक्रमित जवानों में 64 बीएसएफ और 8 जवान एसएसबी के हैं. जिले में एक ही दिन में 23 जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

नक्सलियों के साथ कोरोना से जंग लड़ रहे जवान

शनिवार को केवल कांकेर से ही 26 कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिनमें 20 BSF और 3 SSB के जवान शामिल हैं. वहीं बीजापुर से खबर आई है कि 11 जवानों को कोरोना हो गया है. वहीं में आईटीबीपी के कुल 47 जवान कोविड-19 की चपेट में हैं.

कांकेर में पहले 20 से अधिक जवान पाए गए थे संक्रमित

बात कांकेर की करें तो शनिवार को पॉजिटिव मिले बीएसएफ के सभी 20 जवान अंतागढ़ में पदस्थ हैं. एसएसबी के 3 जवान भी अंतागढ़ कैंप के ही हैं. बड़ी संख्या में जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद नक्सल मोर्चे के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. कांकेर कोविड अस्पताल 100 सीटर है, जहां लगभग सीट फुल हो चुकी हैं, ऐसे में जवानो को बाहर रेफर करना पड़ सकता है.

पढ़ें-कांकेर: नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को कोरोना, अब तक 22 जवान हुए संक्रमित

अब सबसे ज्यादा अंतागढ़ में पदस्थ जवान कोरोना की चपेट में हैं. इसके पहले बांदे कैंप से 22 जवान पॉजिटिव मिले है थे. अब अन्तागढ़ से जवानो की संख्या सबसे अधिक हो गई है. कोरोना की चपेट में आए अब तक के जवान छुट्टी से लौटे हुए हैं. आज के पॉजिटिव जवानों की हिस्ट्री अभी सामने नहीं आ सकी है. इसके साथ ही 3 मजदूर भी कोरोना की चपेट में आए हैं.

राजनांदगांव में जवानों के बीच कोरोना विस्फोट

वहीं बात की जाए राजनांदगांव जिले की तो, यहां भी जवानों के बीच कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले कुछ दिनों में ITBP के 45 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से ITBP कैंप में हड़कंप मच हुआ है. वहीं अधिकारी भी काफी चिंतित हैं. राजनांदगांव में पहले से ही कोरोना के हालात खराब थे. इस बीच जवानों के बीच कोरोनो विस्फोट होना वाकई चिंता का विषय बन गया है.

पढ़ें-राजनांदगांव: ITBP कैंप में कोरोना विस्फोट, एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बीजापुर में 11 जवान पॉजिटिव

जिले में शनिवार को 14 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बन गया है. इन संक्रमितों में 10 CRPF और 1 CAF का जवान शामिल है. जवानों के अलावा एक गर्भवती महिला, एक ठेकेदार और एक मेडिकल स्टॉफ भी पॉजिटिव पाए गए हैं. CMHO ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

नक्सलियों को बैकफुट पर लाने के लिए जवान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अब जवानों को नक्सलियों के साथ-साथ कोरोना का भी सामना उतनी ही बहादुरी से करना होगा. हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि जवानों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से नक्सल विरोधी अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Last Updated : Jul 18, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details