छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: बाघ के पैरों के निशान देख मचा हड़कंप - kanker latest news

कांकेर से महज 7 किलोमीटर दूर बाघ के पैरों के निशान मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल वन विभाग की ओर से बाघ को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Tiger footprints found 7 kilometers from district headquarters
जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर मिले बाघ के पैरों के निशान

By

Published : Jan 27, 2020, 1:59 PM IST

कांकेर: जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर आतुरगांव के पास बाघ के पैरों के निशान मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही सीसीएफ समेत वन विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है. साथ ही ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए.

बाघ के पैरों के निशान देख मचा हड़कंप

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही चारामा ब्लॉक में बाघ के पैरों के निशान देखे गए थे, अब जिला मुख्यालय के इतने पास बाघ के पैरों के निशान देखे जाने से वन विभाग अलर्ट पर है, ग्रामीणों ने सुबह आतुरगांव के पास नदी के रेत और आस-पास किसी बड़े जानवर के पैर के निशान देख वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने निशान बाघ के पैर के ही होने की पुष्टि की है.

आतुरगांव के पास मिले बाघ के पैरों के निशान

पढ़े: बलौदा बाजार: बिहान समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सीसीएफ जे आर नायक ने बताया कि इस इलाके में कभी इतने बड़े पैरों के निशान नहीं देखे गए हैं, जो निशान मिले हैं वह बाघ के पैरों के ही हैं. इसको देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है, साथ ही बाघ को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details