कांकेर:कांकेर के शहर के शीतलापारा वार्ड के एक सूने मकान में कुछ दिन पहले तीन दोस्तों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी के बाद सामान तीनों ने आपस में बांट लिया था, जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल पड़ोस में रहन वाले आरोपित रवि ठाकुर ने चोरी के सामान के बंटवारे में मिले झुमके को अपनी पत्नी को होली के उपहार के रूप में दे दिया था. पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी सामन जब्त कर लिया हे.
शहर के शीतलापारा निवासी त्रिभुवन नाथ गोसाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 मार्च को अपने घर में ताला लगाकर परिवार के सदस्यों के साथ जगन्नाथपुरी उड़ीसा गए हुए थे. 21 मार्च को जब वापस आकर देखे तो घर पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था. घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी का लाकर टूटा हुआ था. सोने के जेवर व नगदी रकम को चोर ने चोरी कर लिया था. चोर ने घर की अलमारी में रखा दो जोड़ी सोने की बाली, एक सोने का लाकेट, एक जोड़ी चांदी का कड़ा, चांदी का सिक्का, चांदी का बिछिया और आर्टिफिशियल ज्वेलरी झुमका टाप्स, लाकेट और गुल्लक में रखा लगभग एक हजार रुपये नकदी चोरी हो गया था.
जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा चोरी की पता तलाश के दौरान घटनास्थल के आसपास लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. फुटेज में संदिग्ध की पहचान होने पर संदिग्धों से पूछताछ की गई. पुलिस की पुछताछ में आरोपित रवि ठाकुर, गंगाराम सारथी और भूषण सर्वा उर्फ पप्पू ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की.