कांकेर: जिले में ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने दस्तक दे दी है. अब तक तीन मामले सामने आए हैं. तीनों मरीजों का इलाज रायपुर में चल रहा है. पहला मरीज चारामा का रहने वाला है. मरीज को कोरोना संक्रमण हुआ था और टायफाइड से भी पीड़ित था. कोरोना के उपचार के दौरान गाल पर सूजन, आंख लाल, सिर दर्द का लक्षण सामने आया था. जिसके बाद वहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए नागपुर जाकर उपचार कराने की सलाह दी. परिजनों ने 13 मई को उसे रायुपर एम्स में भर्ती कराया. जहां जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद गाल का ऑपरेशन किया गया.
सिर में दर्द के बाद कराई गई जांच
दूसरा मामला पखांजूर क्षेत्र में सामने आया है. इस मरीज को भी 25 अप्रैल को कोरोना हुआ था. होम आइसोलेशन में इनका इलाज जारी था लेकिन सिर में तेज दर्ज होने के बाग डॉक्टर से सलाह ली गई. सीटी स्कैन और निजी अस्पताल में नाक के ऑपरेशन के बाद इनका सैंपल जब जांच के लिए भेजा गया, तब ब्लैक फंगस का पता चला. 27 मई को ब्लैक फंगस की पुष्टि के बाद मेकाहारा में इलाज जारी है.