कांकेर: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांकेर में चोरी करने वाला गिरोह अब दिन सूने मकानों को अपना निशाना बना रहा है. जबकि एसपी का कहना है कि छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों में भी इसी पैटर्न से चोरी हो रही है. उन्होंने इन घटनाओं के लिए 'मध्यप्रदेश और बंगाल' के बाहरी गिरोह का हाथ बताया है.
एसपी शलभ कुमार सिन्हा (SP Shalabh Kumar Sinha) ने बताया कि चोरी के मामले कांकेर नगर में ही नहीं बल्कि आसपास के जिले से भी कॉर्डिनेशन किया है. इससे पता चला है कि एक ही पैटर्न में चोरी हो रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है. इसके साथ ही जिले आपस में एक-दूसरे से फुटेज और डाटा शेयर कर रहे हैं. ताकि गिरोह के खिलाफ ठोस रणनीति बनाकर उन्हें पकड़ा जा सके. वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि अपराध दिन के वक्त रैकी करते हैं और रात होते ही सूने मकानों में धावा बोलकर घटना को अंजाम देते हैं.
चोरी की वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आसपास के कई घरों में लगे सीसीटीवी पुटेज की जांच की जा रही है. सीसी टीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं. हालांकि अब तक चोरी की वारदात को सुलझाने में पुलिस नाकाम रही है. एसपी के मुताबिक इस तरह के अपराधी, बाहर के गैंग में शामिल होते हैं. ऐसे लोग चोरी की घटना को अंजाम देने आगे रहते हैं. एसपी के मुताबिक मध्यप्रदेश और बंगाल के गिरोह यहां सक्रिय है. पुलिस लगातार इन गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही है. एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.