कांकेर : धान खरीदी केंद्र में हो रही असुविधाओं को लेकर किसानों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी है. किसानों का कहना है कि धान खरीदी की लिमिट नहीं बढ़ाने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक धान खरीदी केंद्र में परिवहन से लेकर धान बेचने तक किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में आधे से ज्यादा धान परलकोट क्षेत्र से खरीदा जाता है.
किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने हर धान खरीदी केंद्र में खरीदी की लिमिट बहुत कम कर दी है. सोमवार सुबह पखांजूर आदिम जाति सेवा सहकारिता समिति की संचालित इन्द्रप्रस्थ धान खरीदी केंद्र में किसानों ने जमकर हंगामा किया. समिति प्रबंधक संतराम वर्मा जब इन्द्रप्रस्थ खरीदी केंद्र पहुंचे तो किसानों ने प्रबंधक को घेरकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.