कांकेर:शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी की थी. तीन महीने पहले लाखों रुपए के जेवर औ नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था. इस मामले में कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर माल जब्त किया है.
कब हुई थी चोरी :19 अक्टूबर को शिक्षा विभाग के बाबू अरूण नेताम निवासी बरदेभाठा कांकेर के सूने मकान का ताला तोड़ कर 4.50 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नकदी की चोरी हुई थी. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर के अलमारी और अन्य जगहों पर रखे सोने, चांदी समेत नकदी रकम की चोरी की थी. जिसकी कुल कीमत 4 लाख 51 हजार से अधिक थी. चोरों ने चोरी के सामान को एक अन्य आरोपी को 1 लाख रुपये में बेच दिया था. मिली रकम से चोरों ने शराब खोरी की. लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए.