कांकेर: भानुप्रतापपुर के एक मोबाइल दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस के अनुसार व्यक्ति चोरी के इरादे से दुकान में सेंध लगाकर घुसा था. लेकिन उसने अज्ञात कारणों से दुकान के अंदर ही फांसी लगा ली. फिलहाल शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. भानुप्रतापुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
घटना भानुप्रतापपुर-दल्ली रोड पर स्थित साहू मोबाइल सेंटर में हुई है. एक युवक कथित रूप से रात चोरी के इरादे से घुसा था. एसडीओपी (सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर ) भानुप्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि दल्ली रोड हायर स्कूल के पास एक कांप्लेक्स में मोबाइल सेंटर में अज्ञात युवक ने दुकान में ही फांसी लगा ली. युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि हम अपने पुराने रिकार्ड्स और सोर्स से पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे ही पता चलता है तो इसकी जानकारी दी जाएगी. घटना गुरुवार सुबह चार बजे की है.