कांकेर : कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हो रही है. कांकेर में फंसे मजदूरों की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद शहर के युवा और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं. युवाओं और ग्रामीणों ने मजदूरों के लिए चावल, सब्जियां और दाल पहुंचाई है. वहीं प्रशासन ने भी शनिवार देर शाम तक मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने की बात कही है.
बता दें कि इमलीपारा में प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मजदूर काम करने आए हुए थे. जिसमें बच्चों समेत 70 लोग शामिल हैं. जो लॉकडाउन की वजह से यहां फंस गए. मजदूरों ने बताया कि जिस ठेकेदार के लिए ये मजदूर काम के करने के लिए आए थे, वह भी इन्हें मुसीबत में अकेला छोड़कर चला गया है.
पढ़ें :लॉकडाउन में बच्चों समेत फंसे 70 मजदूर, सूचना के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट