कांकेर:नगर पालिका की नई टीम पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में है. शहर के उदयनगर वार्ड में लगातार किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत के बाद नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई की है.
अवैध अतिक्रमण पर पालिका का बुलडोजर चला. 3 महीने से अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा था, जिसे लेकर यहां के लोगों ने पालिका में शिकायत की थी. चेतवानी के बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं रुका तो शुक्रवार को पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से निर्माणधीन भवन को ढहाया.