कांकेर:2 से 8 दिसंबर तक नक्सलियों ने PLGA संगठन की 19वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों ने सप्ताह के पहले ही दिन कोयलीबेड़ा उदनपुर मार्ग पर भारी संख्या में बैनर लगाए हैं. नक्सलियों ने संगठन को मजबूत करने जैसी बातें बैनर में लिखे हैं. नक्सलियों के इलाके में भारी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए जाने से लोगों में दहशत का माहौल है.
नक्सलियों ने फिर लगाए बैनर, PLGA सप्ताह मनाने की दी चेतावनी - kanker latest news
नक्सलियों ने PLGA संगठन की 19वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर जगह-जगह बैनर लगाए हैं. बैनर में लोगों से PLGA सप्ताह मनाने की बात कही है. नक्सलियों के ऐलान के बाद पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया है.
पढ़े:कोंडागांव: न बिजली है, न पानी, अव्यवस्थाओं के बीच कैसे ये कर्मचारी रखेंगे धान पर निगरानी
पुलिस बल अब तक मौके पर नहीं पहुंची है. हालांकि, नक्सलियों के वर्षगांठ सप्ताह मनाए जाने के ऐलान के बाद पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही सर्चिंग अभियान भी तेज करने के निर्देस दिए गए हैं. दो दिन पहले ही सीमाक्षेत्र में PLGA सप्ताह मनाने की तैयारी में जुटे नक्सलियों के साथ महाराष्ट्र पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 2 नक्सली मारे गए थे.