छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच 'हरा सोना' बनेगा ग्रामीणों के लिए वरदान - कोरोना संकट

पूरे बस्तर अंचल में तेंदूपत्ता की तोड़ाई जल्द शुरू होने वाली है. वहीं कोरोना संकट की घड़ी में तेंदूपत्ता ग्रामीणों के आय का साधन बनेगा और उनके लिए वरदान साबित होगा.

Green gold will be a boon for villagers amidst Corona crisis in kanker
कोरोना संकट के बीच हरा सोना बनेगा ग्रामीणों के लिए वरदान

By

Published : Apr 27, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 2:50 PM IST

कांकेर: पूरे बस्तर अंचल में हरा सोना यानी तेंदूपत्ता की तोड़ाई जल्द शुरू होने वाली है. वन विभाग की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. बता दें कि इस साल तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा चार हजार तय किया गया है.

कोरोना संकट के बीच 'हरा सोना' बनेगा ग्रामीणों के लिए वरदान

पूरे बस्तर में तेंदूपत्ता तोड़ाई को लेकर ग्रामीण बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कांकेर जिले के तीनों वन मंडल मे 141 समितियों की ओर से दो लाख 88 हजार 8 सौ मानक बोरा खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं इस साल हरा सोना के संग्रहण पर कोरोना का संकट पड़ सकता है. इसको लेकर विभाग सावधानी बरत रहा है.

तेंदूपत्ता का पेड़

वन मंडल अधिकारी अरविंद पीएम ने दी जानकारी

तेंदूपत्ता संग्रहण का काम अप्रैल महीने के अखिरी हफ्ते तक शुरू हो सकता है. वन मंडल अधिकारी अरविंद पीएम ने बताया कि लगभग सभी का ठेका हो चुका है. अधिकतर ठेकेदार अन्य राज्यों से आते हैं, जिसको लेकर सावधानी बरती जा रही है. ठेकेदार पहले मजदूर लेकर आते थे, लेकिन इस बार सभी ठेकेदारों को सचेत किया गया है कि अपने साथ सिर्फ एक-दो लोगों को ही लेकर आएं और पूरी जांच और इजाजत के बाद ही आएं. साथ ही बाकी स्थानीय लोगों के साथ ही अपना काम खत्म करेंगे.

ग्रामीणों के लिए बनेगा वरदान

कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों ग्रामीणों के आय के साधन लगभग बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में तेंदूपत्ता ग्रामीणों के आय का साधन बनेगा और उनके लिए इस संकट की घड़ी में वरदान साबित होगा. तेंदूपत्ता बस्तर अंचल के ग्रामीणों के लिए हमेशा से आय का प्रमुख साधनों में रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details