छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गणित सिखाने के लिए शिक्षकों ने अपनाया ऐसा फॉर्मूला, जिससे ज्ञान लेने के साथ-साथ कमाई कर रहे नौनिहाल - छात्र

कांकेर: हेटारकसा गांव की प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हिसाब-किताब सिखाने के लिए जो तरीका आजमाया है वो बेहद की अनोखा और काबिल-ए-तारीफ है.

ज्ञान के लिए शिक्षक ने अपनाया यह फॉर्मूला

By

Published : Feb 8, 2019, 10:00 PM IST

शिक्षकों ने स्कूल में बढ़ने वाले बच्चों को सब्जियां और नाश्ता मुहैया कराकर दुकान लगवाई और उन्हें इसकी खरीद की कीमत बता दिया. इसके बाद शिक्षक खुद छात्र-छात्राओं के परिजन के साथ ग्राहक बन दुकान में पहुंचे और छात्रों से सामान खरीदा.

प्रॉफिट जोड़कर बेचा सामान
जब छात्रों को खरीद कीमत पता थी, तो जाहिर है उन्होंने इसमें अपना फायदा जोड़कर सामान बेचा और इसी तरीके से छात्र-छात्राओं ने प्रॉफिट एंड लॉस का फॉर्मूला सीखा.

देंखे वीडियो

आसानी से समझ आया फॉर्मूला
शिक्षकों का कहना है कि, बच्चे जब सामान बेचेंगे और उसके उन्हें आमदनी होगी, इसके उन्हें लाभ-घाटा, आय-व्यय से जुड़ा फैक्ट आसानी से समझ आ जाएगा.

प्रेक्टिकल करके पढ़ाया पाठ
इस स्कूल के शिक्षकों ने किताबी ज्ञान की जगह प्रेक्टिकल करके गणित सिखाने का जो फॉर्मूला निकाला है, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details