कांकेर:देश और दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है, जिसके कारण बाजार, स्कूल, दुकानें बंद पड़े हैं. एक ओर जहां कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के बाद बाजारों और दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई थी, वहीं दूसरी ओर स्कूलों को खोलने की परमिशन फिलहाल नहीं मिली है. मासूम बच्चों की शिक्षा पर एक ग्रहण सा लग गया, जिसकी वजह से बच्चों की शिक्षा स्तर पर काफी गिरावट देखने को मिल रहा है.
शासन ने बच्चों के शिक्षा को ध्यान में रखते हुए, मोहल्ला क्लास की शुरुआत की है, जिसके तहत शिक्षकों को गांव, कस्बों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पढ़ना होगा. बच्चों का कहना है कि पिछले साल कोरोना के कारण हम परीक्षा भी नहीं दे पाए. जिसमें हमें शिक्षा गुणवत्ता का पता ही नहीं चल पाया. बच्चों का कहना है कि इस साल भी हमारी शिक्षा आगे नहीं बड़ पाएगी. लेकिन मोहल्ला क्लास लगने के बाद हमें अच्छा लगा, इसके माध्यम से हम अपने स्तर को सुधार सकते हैं.
मोहल्ला क्लास बच्चों को हो रहा फायदा
बता दें कि कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा का स्तर गिरने के बाद उनके भविष्य को देखते हुए सरकार ने मोहल्ला क्लास लगना बहुत नेक पहल है. जो बच्चो की शिक्षा स्तर के लिए कारगर साबित होगी.
पढ़ें- अच्छी पहल: जशपुर में अब केबल टीवी के माध्यम से पढ़ाई करेंगे बच्चे