छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में शिक्षक की बड़ी लापरवाही, जमीन पर पड़ा मिला राष्ट्रीय ध्वज - शिक्षक की लापरवाही

शासकीय प्राथमिक शाला बैकुंठपुर में शिक्षक की लापरवाही के कारण स्कूल में झंडा नहीं फहराया गया है.

स्कूल के बाहर खड़े बच्चे
स्कूल के बाहर खड़े बच्चे

By

Published : Jan 26, 2020, 4:42 PM IST

कांकेर: पखांजूर के शासकीय प्राथमिक शाला बैकुंठपुर में शिक्षक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां खबर लिखे जाने तक स्कूल में झंडा नहीं फहराया गया है. वहीं स्कूल कैंपस की जमीन पर राष्ट्रीय ध्वज पड़ा मिला. मामले में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सर्फे ने कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षक को सस्पेंड करने की बात कही है.

आरोप है कि शिक्षक सुनील करवाल और शिक्षिका नीलू तिग्गा पिछले 15-20 दिनों से स्कूल में ताला लगाकर नहीं आ रहे हैं और शासकीय अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं है जबकि 8-10 स्कूलों को लेकर संकुल समन्वयक की नियुक्ति की जाती है. संकुल समन्वयक का काम होता है कि इस नजर रखे कि कब कौन से स्कूल में शिक्षक है और कब नहीं, लेकिन लापरवाह शिक्षक के साथ संकुल समन्वयक भी उदासीन हैं.

स्कूल में नहीं किया गया ध्वजरोहण
ग्रामीण का कहना है कि शिक्षक सुनील करवाल से सभी बहुत परेशान हैं. वह हमेशा शराब पीकर स्कूल में आता है और पिछले 15-20 दिनों से स्कूल नहीं आया है. गावं के बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं, लेकिन ताला लगे होने के कारण वापस घर लौट जाते हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दी है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि संकुल समन्वयक कभी स्कूल का दौरा करने नहीं आते हैं. गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल आकर भी ध्वजरोहण नहीं करना बड़ी लापरवाही है.

इस संबंध में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सर्फे ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना गलत है. उन्होंने कहा कि हम दूसरे शिक्षकों को भेजकर ध्वजरोहण करवाता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details