कांकेर: पखांजूर के शासकीय प्राथमिक शाला बैकुंठपुर में शिक्षक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां खबर लिखे जाने तक स्कूल में झंडा नहीं फहराया गया है. वहीं स्कूल कैंपस की जमीन पर राष्ट्रीय ध्वज पड़ा मिला. मामले में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सर्फे ने कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षक को सस्पेंड करने की बात कही है.
आरोप है कि शिक्षक सुनील करवाल और शिक्षिका नीलू तिग्गा पिछले 15-20 दिनों से स्कूल में ताला लगाकर नहीं आ रहे हैं और शासकीय अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं है जबकि 8-10 स्कूलों को लेकर संकुल समन्वयक की नियुक्ति की जाती है. संकुल समन्वयक का काम होता है कि इस नजर रखे कि कब कौन से स्कूल में शिक्षक है और कब नहीं, लेकिन लापरवाह शिक्षक के साथ संकुल समन्वयक भी उदासीन हैं.